Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मॉल रोड को व्यवस्थित करना जरूरी, गरीबों के पुनर्वास की होगी पूरी व्यवस्था, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानीमॉल रोड से हटाए गए पटरी व्यापारी, रोज़ी-रोटी पर संकट, पटरी व्यापारियों में आक्रोश



मसूरी की प्रसिद्ध मॉल रोड से नगर पालिका प्रषासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में मालरोड के सभी पटरी व्यापारियों को हटा दिया गया है। इस फैसले से व्यापारियों में जबरदस्त नाराज़गी है और कई परिवारों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा गया है। जहां एक ओर पालिका मालरोड को व्यवस्थित करने की ज़रूरत बता रही है, वहीं व्यापारियों ने इसे गरीबों के साथ अन्याय करार दिया है। मालरोड पटरी पर वर्षों से छोटा व्यापार करने वाले लोग आज खुद को बेसहारा महसूस कर रहे हैं। पटरी व्यपारियों ने कहा कि पालिका के अचानक आये फरमान से व परेषान है उनकी रोजी रोटी पटरी पर ही निर्भर है। पटरी व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल अमीर दुकानदारों को खुश करने के लिए की गई है, और गरीबों की रोज़ी-रोटी को खत्म किया जा रहा है। वही पालिका सभासद जसबीर कौर ने कहा कि मालरोड अव्यस्थित हो गई है इससे माना नही किया जा सकता है परन्तु गरीब पटरी व्यपारियों की रोजी रोटी के साधन भी उपलब्ध कराना नगर पालिका प्रषासन की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा पालिका प्रषासन से मालरोड पर बैठे सभी पटरी व्यापारियों का चिन्हीकरण कर जो लोग वास्तवीक रूप् से गरीब है और पटरी पर ही निर्भर है उनको रोजी रोटी के साधन उपलब्ध कराये जाने को लेकर वह हरंसभव प्रयास करेगी। इस पूरे मामले पर जवाब देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने स्पष्ट किया कि मॉल रोड की अराजकता को ठीक करना जरूरी है, और यह फैसला सिर्फ सुव्यवस्था की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन मॉल रोड पर बैठे सभी पटरी व्यापारियों को चिन्हित कर रहा है। जो वास्तव में गरीब और ज़रूरतमंद हैं, उनके लिए पालिका वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था करेगी। मॉल रोड को लेकर किसी प्रकार की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।