मॉल रोड को व्यवस्थित करना जरूरी, गरीबों के पुनर्वास की होगी पूरी व्यवस्था, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानीमॉल रोड से हटाए गए पटरी व्यापारी, रोज़ी-रोटी पर संकट, पटरी व्यापारियों में आक्रोश
मसूरी की प्रसिद्ध मॉल रोड से नगर पालिका प्रषासन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में मालरोड के सभी पटरी व्यापारियों को हटा दिया गया है। इस फैसले से व्यापारियों में जबरदस्त नाराज़गी है और कई परिवारों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा गया है। जहां एक ओर पालिका मालरोड को व्यवस्थित करने की ज़रूरत बता रही है, वहीं व्यापारियों ने इसे गरीबों के साथ अन्याय करार दिया है। मालरोड पटरी पर वर्षों से छोटा व्यापार करने वाले लोग आज खुद को बेसहारा महसूस कर रहे हैं। पटरी व्यपारियों ने कहा कि पालिका के अचानक आये फरमान से व परेषान है उनकी रोजी रोटी पटरी पर ही निर्भर है। पटरी व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल अमीर दुकानदारों को खुश करने के लिए की गई है, और गरीबों की रोज़ी-रोटी को खत्म किया जा रहा है। वही पालिका सभासद जसबीर कौर ने कहा कि मालरोड अव्यस्थित हो गई है इससे माना नही किया जा सकता है परन्तु गरीब पटरी व्यपारियों की रोजी रोटी के साधन भी उपलब्ध कराना नगर पालिका प्रषासन की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा पालिका प्रषासन से मालरोड पर बैठे सभी पटरी व्यापारियों का चिन्हीकरण कर जो लोग वास्तवीक रूप् से गरीब है और पटरी पर ही निर्भर है उनको रोजी रोटी के साधन उपलब्ध कराये जाने को लेकर वह हरंसभव प्रयास करेगी। इस पूरे मामले पर जवाब देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने स्पष्ट किया कि मॉल रोड की अराजकता को ठीक करना जरूरी है, और यह फैसला सिर्फ सुव्यवस्था की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन मॉल रोड पर बैठे सभी पटरी व्यापारियों को चिन्हित कर रहा है। जो वास्तव में गरीब और ज़रूरतमंद हैं, उनके लिए पालिका वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था करेगी। मॉल रोड को लेकर किसी प्रकार की राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।