Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मंत्री ने खिर्सू नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित टीबी उन्मूलन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। मंत्री ने खिर्सू स्थित एएनएमटीसी(सहायक नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र) केंद्र में आयोजित टीबी उन्मूलन जागरूकता रैली में प्रतिभाग कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और लोगों को टीबी के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैंसवाड़ा में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। वहीं उन्होंने ग्राम मोलकाखाल-टीला मोटर मार्ग से डोबरी ग्राम तक मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही ग्राम डोबरी में सड़क से भैरव मंदिर तक सीसी मार्ग एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स से रास्ते के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने इंटर कॉलेज टीला के सौंदर्यीकरण कार्य,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन और टीला गांव के लिए मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और हर क्षेत्र में जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इस दौरान यूसीबी पूर्व अध्यक्ष मातबर सिंह रावत,जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी सहित संपत सिंह रावत,विजय रौथाण,वीरेन्द्र रावत,आनंद रावत,नरेंद्र रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।