बार एसोसिएशन श्रीनगर ने भारत सरकार के तहत ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना का किया आभार व्यक्त
श्रीनगर गढ़वाल। बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले से तबाह करने पर एवं भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी एवं भारतीय सेना का हार्दिक आभार व्यक्त किया है एवं भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों और अधिकारियों का हृदय से धन्यवाद किया है। इस अवसर पर अनूप श्री पांथरी ने कहा आज हम सभी भारतीय गर्व से कह सकते हैं कि जब नेतृत्व दृढ़ हो और सेना समर्पित हो तब कोई भी चुनौती असंभव नहीं होती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी भारतीय सेना को शत-शत नमन जिनकी बदौलत भारतवासी आज स्वयं को सुरक्षित और गौरवान्वित महसूस करते हैं अर्जुन सिंह भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तत्परता दूरदर्शिता और संवेदन शीलता के साथ इस मिशन ऑपरेशन सिंदूर का मार्गदर्शन किया वह अत्यंत प्रशंसनीय है उनका यह निर्णय प्रत्येक भारतीय के जीवन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है भारत की सेना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि जब जब बात अपने नागरिकों की हो तो हमारा देश कोई भी कसर नहीं छोड़ता यह मिशन ऑपरेशन सिंदूर आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आभार एवं खुशी व्यक्त करने वाले अधिवक्ताओं में संरक्षक अनूप श्री पांथरी,अध्यक्ष प्रमेश जोशी,सचिव ब्रह्मानंद भट्ट,पूर्व सचिव प्रदीप मैठाणी,कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट,पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी,पूर्व उपाध्यक्ष विवेक जोशी,महेंद्र पाल सिंह रावत,बलबीर सिंह रौतेला,ओमप्रकाश मैठाणी,राकेश जैन,सुनीता भंडारी,पूर्व सचिव विकास पंत,सुरेंद्र सिंह रौथाण,देवी प्रसाद खरे,आनंद सिंह बुटोला,नितेश भारती,गौरव उपाध्याय,परमानंद मैठाणी,सुधीर उनियाल,कविता मेवाड़,विकास कठैत आदि उपस्थित थे