Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

जिला चिकित्सालय पौड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिविर में पुलिस कर्मियों द्वारा किया स्वैच्छिक रक्तदान

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा समस्त थाना और शाखा प्रभारियों को दैनिक ड्यूटियों का निर्वहन करने के साथ साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत जरूरतमंद/बीमार व्यक्तियों की सहायता व मानवतावादी कार्यों को करने हेतु लगातार प्रेरित किया जाता है। इसी क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा मानवीय कार्य कर बीमार,असहाय,गरीब व जरुरतमंद लोगों की लगातार मदद की जा रही है और आज दिनांक 8.5.2025 को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय पौड़ी में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था इस शिविर में प्रतिभाग कर पौड़ी पुलिस के 02 कार्मिकों अपर उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,मुख्य आरक्षी विपुल खण्डूड़ी द्वारा रक्तदान कर महादान किया गया। रक्त दान करना सबसे बड़ा योगदान होता है इससे जरूरतमंदों को सही समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर जान बचाई जा सकती है। आइए रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने का संकल्प लें एवं इस मानवीय कार्य में अपनी भागीदारी भी अवश्य निभाएं।