Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटे 34 वाद, 53.27 लाख की सेटलमेंट राशि तय

एंकर हरिद्वार मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 34 वादों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया गया, जिसमें 53.27 लाख रुपये की सेटलमेंट राशि निर्धारित की गई। रोशनाबाद स्थित जिला उपभोक्ता आयोग में आयोग अध्यक्ष डॉ. गगन कुमार गुप्ता, सदस्य डॉ. अमरेश रावत और रंजना गोयल की उपस्थिति में बैंक, बीमा, मोबाइल, विद्युत, फाइनेंस समेत विभिन्न प्रकृति के वादों को सुलझाया गया।

प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि रोशनाबाद, रुड़की और लक्सर न्यायिक परिसरों में यह लोक अदालत जिला जज एवं प्राधिकरण अध्यक्ष प्रशांत जोशी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और वादकारियों का आभार प्रकट किया।