रुड़की स्थित कलियर क्षेत्र में पुलिस का बड़ा एक्शन!
आंतरिक सुरक्षा के तहत कलियर पुलिस ने रविवार सुबह बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया। घर-घर जाकर किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन के किरायेदार रखने वालों पर 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए। कस्बे में फड़-फेरी वालों, कामगारों और संदिग्ध व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखी गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बाजार और रिहायशी इलाकों में अभियान चलाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।