Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

हरिद्वार में बुद्ध पूर्णिमा स्नान को लेकर पुलिस की ब्रीफिंग, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

12 मई को मनाए जाने वाले बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना है। चारधाम यात्रा के समानांतर चलने के कारण यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि भीड़ को सुव्यवस्थित ढंग से नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। शहर के मुख्य घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन की योजना बनाई गई है।इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं, आपातकालीन सहायता, पेयजल और साफ-सफाई के भी समुचित इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।