Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने धार्मिक आयोजनों को समाज के लिए बताया संजीवनी, कहा- ऐसे आयोजनों से युवाओं को मिलती है अपने संस्कारों से जुड़ने की प्रेरणा

वार्ड-2 आज़ादनगर सुनहरा में आयोजित अखंड महानाम संकीर्तन महायज्ञ में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर कीर्तन का श्रवण किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में शामिल कीर्तन मंडलियों ने भावपूर्ण प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों ने पूर्व विधायक का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज की आत्मा को जोड़ने का कार्य करते हैं। ऐसे कार्यक्रम केवल श्रद्धा का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने वाले आधार स्तंभ हैं। जब युवा पीढ़ी ऐसे आयोजनों से जुड़ती है, तो उनमें न केवल आध्यात्मिक चेतना आती है, बल्कि वे अपने सांस्कृतिक मूल्यों और संस्कारों से भी जुड़ते हैं। आज के बदलते दौर में जहां आधुनिकता के साथ कई सामाजिक चुनौतियां सामने आ रही हैं, वहीं ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को एकजुट रखने और सकारात्मक दिशा देने का कार्य किया जा सकता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हीरा सरकार, राजकुमार कोली, मिथुन मंडल, संजीव खन्ना, नितिन वाल्मीकि, अमर मजूमदार, गुलशन कुमार, उत्तम मजूमदार, नारायण मंडल, अनीता विश्वास, प्रणवशील, प्रशांत मालदार, अरुण विश्वास, सुशांत मंडल, भोला, विश्वजीत विश्वास, विश्वजीत मंडल, विवेक मंडल, दीपांकर राय, काली पड़ विश्वास, कन्हाई विश्वास, सरस्वती सरकार, सविता मंडल, सरल मडल, नमिता हालदार, उर्मिला राय, रेशमा विश्वास, तुलसी विश्वास, कविता, आरती विश्वास ज्योत्सना विश्वास, मुक्ति राय समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे