यमुना घाटी क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से कास्तकारों की नगदी फसलें क्षतिग्रस्त उठाई मुआवजे की मांग।
जनपद उत्तरकाशी के यमुना घाटी क्षेत्र में आज भारी ओलावृष्टि हुई है, ओलावृष्टि से कास्तकारों की गेहुं, सेब,टमाटर,बीन, सहित सब्जियों और अन्य तैयार फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
हिमरोल से बागवान जगमोहन राणा और दारसौं से पृतिराम नौटियाल ने बताया कि आज न्याय पंचायत तियां क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है जिससे मुंगरसंन्ति क्षेत्र के बागवान और कास्तकार प्रभावित हुये हैं।
यमुना घाटी क्षेत्र के कास्तकारों ने सरकार से और प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र को अतिवृष्टी क्षेत्र घोषित किया जाये और किसानों को उनकी नगदी फसलों और अन्य तैयार फसलों का उचित मुआवजा दिया जाये और बीमा योजना के अंतर्गत भी सत प्रतिशत लाभ दिया जाये।