Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

न्यू कमलेश्वर मौहल्ला प्रवेश द्वार के सामने लगा है कूड़े का ढेर

श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर व प्रशासन की लापरवाही के कारण न्यू कमलेश्वर मौहल्ला गेट के सामने कूड़े का ढेर लगा है। इससे बीमारी फैलने का डर बना है। साथ ही भगवान कमलेश्वर मन्दिर और वहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम श्रीनगर के कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं। अगर जल्द ही न्यू कमलेश्वर मौहल्ला के गेट के सामने से कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले इस स्थान पर कूड़ादान रखा था,लेकिन पिछले कई महीनों से नगर निगम प्रशासन ने यहां से कूड़ादान हटा दिया है,जिससे स्थानीय लोग खुले में कूड़ा डाल रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। यहां पर सफाई की निरंतर व्यवस्था नहीं हो रही है। जिस कारण सामने भयंकर दुर्गंध फैल रही है।