न्यू कमलेश्वर मौहल्ला प्रवेश द्वार के सामने लगा है कूड़े का ढेर
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर व प्रशासन की लापरवाही के कारण न्यू कमलेश्वर मौहल्ला गेट के सामने कूड़े का ढेर लगा है। इससे बीमारी फैलने का डर बना है। साथ ही भगवान कमलेश्वर मन्दिर और वहां से गुजरने वाले स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम श्रीनगर के कर्मचारी कूड़ा उठाने नहीं आते हैं। अगर जल्द ही न्यू कमलेश्वर मौहल्ला के गेट के सामने से कूड़े का निस्तारण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले इस स्थान पर कूड़ादान रखा था,लेकिन पिछले कई महीनों से नगर निगम प्रशासन ने यहां से कूड़ादान हटा दिया है,जिससे स्थानीय लोग खुले में कूड़ा डाल रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। यहां पर सफाई की निरंतर व्यवस्था नहीं हो रही है। जिस कारण सामने भयंकर दुर्गंध फैल रही है।