पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कहा कि पीओके को वापस लेने के पावन कार्य का इससे ज्यादा माकूल माहौल नहीं हो सकता।
सोमवार को हरिद्वार के गंगा स्वरूप आश्रम में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि इस समय पाकिस्तान आंतरिक और बाहरी कई चुनौतियों से जूझ रहा है और हमारी सेना हर मोर्चे पर आतंक की फैक्ट्री को धूल चटा रही है लिहाजा पीओके को वापस भारत में मिला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी ने 3 बार बैठक कर ये साफ कर दिया है कि कांग्रेस पूरी तरह से सेना के साथ है और कांग्रेस को सेना के पराक्रम पर पूरा भरोसा है।