Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

मसूरी में राश्ट्रीय राजमार्ग 707 ए टिहरी बाईपास रोड की खराब हालत और सडक किनारे पैराफिट ना होने पर दुर्घटनाओ को दे रहे दावत



राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए टिहरी बाईपास रोड जो टिहरी, धनोल्टी देहरादून और मसूरी को जोड़ता है, हाल के समय में सुरक्षा संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है। इस मार्ग पर कई स्थानों पर पैरापेट, क्रास बैरियर की की अनुपस्थिति और सड़क की खराब स्थिति के कारण लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं। परन्तु राश्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है जिससे लोगो में भारी आक्रोष है बता दे कि हाल में टिहरी बाईपास रोड गुरूराम राय स्कूल के पास एक कार सडक किनारे पैराफिट ना होने के कारण गहरी खाई में जा गिरी जिसमें चार लोग गंभीर रूप् से घायल हो गए थे वह इससे पूर्व भी सडक किनारे पेराफिट ना होने के कारण कई दुर्घटना हो चुकी है जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है पर राश्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने आंख बंद कर रखी है सडक की हालत भी कई जगह पर बहुत जयादा खराब हो रखी है जिससे दुर्घटना की सभवना लगातार बढ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए टिहरी बाईपास रोड पर कई जगहों पर बडे बडे गड्ढे हो रहे है व सड़क किनारे पैराफिट गायब है तो कई क्षतिग्रस्त हो रखे है जिनका निर्माण करवाये जाने को लेकर कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कहा गया परन्तु लापरवाह अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया वह राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए की दुर्दशा और सड़क किनारे पैराफिट या क्रैश बैरियर लगाए जाने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित करें वह लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यकारी सहायक अभियंता अमित कश्यप, ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए टिहरी बाईपास रोड के पुनर्निर्माण के लिए निविदा जारी की गई है, जिसमें पैरापेट रेलिंग की मरम्मत भी शामिल है। हालांकि, यह प्रक्रिया लंबी है। उन्होने बताया कि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल कदम उठाते हुए सड़क पर पैच वर्क और पैराफिट बनाए जाने को लेकर कार्यवाही की जा रही है।