Saturday 08/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत

एंकर एनएच 7 पर आज करीब साढ़े चार बजे के लगभग कोतवाली कीर्तिनगर के चौपड़ियों जियालगढ़ के पास एक मोटरसाइकिल और पानी के टैंकर का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें मोटरसाइकिल चालक अमित तोमर पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम लोहटा बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष घायल हो गया था जिसको रेलवे की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया है मौके पर पहुंची कोतवाली कीर्तिनगर प्रभारी देवराज शर्मा ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है घटना में युक्त टैंकर नंबर uk 16 CA 0694 को तथा चालक अनीश पुत्र राम सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी लक्ष्मोली को कब्जे पुलिस लिया गया है अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
वहीं स्थानीय ग्रामीण रामलाल नौटियाल ने बताया कि उक्त पुल पर बहुत हादसे हो रहे लेकिन शासन इस पर कोई ध्यान नहीं दें रहा