बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में खूनी झड़प, गांव में तनाव
।
रुड़की के ग्राम डाडा जलालपुर गांव में बाइक खड़ी करने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च निकाला ताकि माहौल शांत रखा जा सके।
वीओ – एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विवाद बच्चों के बीच किसी छोटी बात को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में बड़ों तक पहुंच गया और झगड़ा बड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। फिलहाल गांव में शांति है और पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौते की कोशिश की गई है। अगर किसी पक्ष की ओर से तहरीर मिलती है तो मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस गांव में लगातार गश्त कर रही है ताकि कोई नई घटना न हो और शांति बनी रहे।