गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गोवंश के अवशेष बरामद।
हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोकशी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। ये मुठभेड़ ग्राम रोला हेड़ी के जंगल में हुई, जहां बदमाश पहले से ही गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान नोशाद (42 व), निवासी सिकरोड़ा के रूप में हुई है।मौके से करीब 200 किलो गोमांस, तीन गोवंश के कटे हुए सिर, खाल, धारदार हथियार और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। जबकि अन्य आरोपी अंधेरे और जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने साफ कहा है कि गोकशी जैसे अपराधों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस का सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।