Saturday 08/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, गोवंश के अवशेष बरामद।

हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोकशी की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। ये मुठभेड़ ग्राम रोला हेड़ी के जंगल में हुई, जहां बदमाश पहले से ही गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान नोशाद (42 व), निवासी सिकरोड़ा के रूप में हुई है।मौके से करीब 200 किलो गोमांस, तीन गोवंश के कटे हुए सिर, खाल, धारदार हथियार और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। जबकि अन्य आरोपी अंधेरे और जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने साफ कहा है कि गोकशी जैसे अपराधों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी दोषी हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस का सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।