Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

लोहाघाट नगर में चोरों ने दो वाहनों से डीजल व बैटरी पर किया हाथ साफ।चोरों के हौसले बुलंद।

लोहाघाट नगर में एक बार चोरों के हौसले फिर से बुलंद है चोरों ने लोहाघाट के पुनेठा पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे खड़े जल संस्थान के टैंकर से डीजल व कैंटर से बैटरी चोरी कर ली है। जल संस्थान के वाहन चालक राकेश फर्त्याल ने बताया शिवालय पुल के पास उन्होंने टैंकर खड़ा किया था सवेरे आकर देखा तो टैंकर से लगभग 40 लीटर डीजल चोरी हो चुका था। वही कैंटर संख्या uk03 ta 0994 के वाहन चालक पुष्कर सिंह ने बताया वह पेट्रोल पंप के सामने अपने वाहन को खड़ा कर घर चला गया था ।आज मंगलवार सुबह आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने वाहन से बैटरी चोरी कर ली है ।दोनों वाहन चालकों ने लोहाघाट थाने में चोरी की तहरीर दी है तथा पुलिस से जल्द से जल्द चोरों का पता लगाने की मांग की है वही लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया घटना की जांच की जा रही है जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।