Tuesday 11/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
कलेक्टेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन, जहा 48 शिकायतकर्ता पहुचेउत्तराखंड रजत जयंती डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर अयोजितक्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।रुड़की/उत्तराखण्डलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयननैनीतालभूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण*

दिल्ली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में इंदिरा चौक से लेकर अटरिया मोड तक दोनो तरफ नाला निर्माण कार्य कराई जाने को लेकरनिवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।


नगर निगम रुद्रपुर के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सोपते हुए बताया कि दिल्ली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदिरा चौक से अटरिया मोड तक नाला निर्माण कार्य किया जाना था इसके संबंध में जब उनके द्वारा एन एच के अधिकारियों से वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें नाला निर्माण कार्य करने के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है इस कारण यह निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जिस पर निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने जिलाधिकारी उदयराज सिंह को दिल्ली नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाला निर्माण कार्य के लिए एन एच को जगह उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन देते हुए बताया कि इंदिरा चौक से अटरिया मोड तक नाला ना होने के कारण बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है और शहर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।।