Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

बुलेरो बाइक भिड़ंत मे पति-पत्नी घायल पत्नी गंभीर। हायर सेंटर रेफर।

मंगलवार शाम बजे के लगभग लोहाघाट से पोखरी की ओर जा रही बाइक ( uk03b 7831 )व पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही बुलेरो( UK 03TA 7770)में खेतीखान के पास जोरदार टक्कर हो गई ।दुर्घटना में बाइक सवार भारतीय सेना के जवान दीपेश सिंह महरा व उनकी पत्नी अनीता महरा घायल हो गए जिसमें पत्नी की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को निजी वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाया गया। उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सुमित जोशी के द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टर सुमित ने बताया महिला अनीता महरा पत्नी दीपेश सिंह महरा के पैर व कमर में गंभीर चोटें है तथा दीपेश सिंह महरा पुत्र नरेंद्र कुमार महरा के पैर में भी गंभीर चोट लगी है। जिनका प्राथमिक उपचार कर चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर सुमित ने बताया दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। दंपति महरा गांव (पोखरी) के रहने वाले हैं। सूचना पर लोहाघाट थाने की 112 की टीम एएसआई गोपाल सनवाल के नेतृत्व में अस्पताल पहुंची और घायलों व घटना की जानकारी ली। मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में तहरीर नहीं दी गई है। दुर्घटना में घायल दीपेश सिंह महरा भारतीय सेना में कार्यरत है जो छुट्टी पर घर आए हुए थे। घायलो के उपचार में वार्ड बॉय विक्रम सिंह के अलावा पवन करायत, निवृतमान ग्राम प्रधान राजू फर्त्याल आदि के द्वारा सहयोग किया गया। इस दौरान अस्पताल में भारी भीड़ रही।