Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

जिला मुख्यालय में बना पहला स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र,बड़ी छात्रों की संख्या

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला मुख्यालय के पूल्ड हाउस स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नये रंग-रूप में नजर आ रहा है। बच्चों की आवश्यकता को देखते हुए इसको स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र में रूप में तैयार किया गया है। कक्षा-कक्षों में बाल मनोभावों के अनुरूप आकर्षक पेंटिंग,डिजीटल उपकरणों के साथ ही खेलने के लिए विभिन्न तरह की सामाग्री की व्यवस्था की गयी है। पूल्ड हाउस स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी खराब हो गयी थी और यहां बच्चों के अनुकूल वातावरण नहीं था। जिसके चलते अभिभावक यहां अपने बच्चों को भेजने में हिचकिचा रहे थे। इसे देखते हुये महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने इस केंद्र के सुद्ढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण की योजना बनायी। इस काम में योअर्स ह्यूमनली संस्था का साथ मिला। इस आंगनबाड़ी केंद्र को लगभग 18 लाख रूपये की लागत से स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में तब्दील किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल ने बताया कि भवन को परम्परागत तरीके से अलग आकर्षक डिजाइन में बनाया गया है। कक्षों की संख्या बढ़ाने के साथ ही भवन में दो चाइल्ड फ्रेंडली वाॅशरूम,किचन,स्टोर और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिये कार्यालय कक्ष का निर्माण कराया गया है। बच्चों के दृष्टिगत शैक्षिक पेंटिंग भी करवायी गयी है। साथ ही एलईडी टीवी और इंटरनेट की व्यवस्था भी की गयी है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिये खेलने के लिये उपयुक्त सामाग्री की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र से यह फायदा हुआ कि बच्चों की संख्या 2 ये 8 पहुंच गयी है। जिलाधिकारी डाॅ.आशीष चौहान का कहना है कि स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र नवाचार है। केंद्रों को बाल मनोविज्ञान के अनुरूप बनाया गया है। जिला मुख्यालय की तरह अन्य क्षे़त्रों में भी स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जाएंगे। जिससे वहां भी बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट आंगनबाड़ी में सभी तरह की व्यवस्थाएं की गयी हैं,जिससे बच्चों का मन आंगनबाड़ी केंद्र में लगा रहेगा।