Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

बेस चिकित्सालय में ओपीडी लगने से चारधाम तीर्थ यात्रियों को भी मिल रही सुविधा

श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय श्रीनगर में बुधवार को लगी कोर्डियो ओपीडी में 28 से अधिक मरीज विभिन्न स्थानों से पहुंचे। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.संदीप मालविया ने मरीजों का इको करने के साथ ही चेकअप किया गया। जबकि दो मरीजों के हार्ट में दिक्कत होने पर कोरोनेशल अस्पताल देहरादून में बुलाया गया है। इससे पूर्व की ओपीडी में दो मरीजों के हार्ट में दिक्कतें होने पर उनका इलाज कोरोनेशल अस्पताल में किया गया। जिन्हें समय पर कार्डियोलॉजिस्ट मिलने और चेकअप होने से इलाज समय पर हो सका। अगली ओपीडी दो जुलाई 2025 को लगेगी।
बधुवार को लगी ओपीडी में दूर-दराज से 28 मरीज पहुंचे। जिनका कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.संदीप मालविया ने चेकअप करते हुए दवा एवं परामर्श दिया। जबकि 15 से अधिक मरीजों का कार्डियो इको तथा 28 मरीजों की ईसीजी की गई। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत की पहल पर कार्डियो ओपीडी बेस चिकित्सालय में शुरु करायी गई। उक्त ओपीडी के शुरु होने से लोगों को कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर मिलने से राहत मिल रही है। नहीं तो लोगों को चेकअप के लिए ही दून का सफर तय करना पड़ता था। कोरोनेशल अस्पताल देहरादून के मेडिट्रीना हार्ट सेंटर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.संदीप मालविया ने बताया कि पूर्व में लगी ओपीडी में दो मरीजों के हार्ट में दिक्कतें थी,जिनको कोरोनेशल अस्पताल में बुलाकर इलाज किया गया,जिसके बाद दोनो व्यक्ति समय पर इलाज कराने से स्वस्थ्य है। कहा कि बुधवार को लगी ओपीडी में एक मरीज के हार्ट की झिल्ली में पानी भरने की समस्या थी जिसे इलाज के लिए दून बुलाया गया। इसी तरह एक अन्य मरीज के हार्ट में भी दिक्कत थी। डॉ.मालविया ने कहा कि लोगों को हार्ट संबंधी परेशानियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। कहा कि गढ़वालभर के लिए बेस चिकित्सालय में माह में दो दिन ओपीडी लग रही है,जहां पर इको,ईसीजी और डॉक्टर की सुविधा मिल रही है। जिसमें पहुंचकर चेकअप व परामर्श लेना चाहिए। ताकि समय पर इलाज हो सके। स्थानीय निवासी मनमोहन राणा ने कहा अस्पताल में कार्डियो की ओपीडी लगाना अच्छी पहल है। कहा कि इससे मरीजों को अन्यंत्र नहीं जाना पड़ रहा है। ओपीडी लगाने पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। तीर्थ यात्रियों को भी मिल रही सुविधा-राजस्थान कोटा से 70 वर्षीय कन्हैया लाल केदारनाथ यात्रा पर आये थे,तो उन्हें हार्ट संबंधी दिक्कतें हुई तो मेडिसिन विभाग द्वारा भर्ती किया गया। जिसे उन्हें बुधवार को कार्डियो ओपीडी लगने पर कार्डियोलॉजिस्ट से चेकअप कराया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.संदीप मालविया ने बुजुर्ग को चेकअप कर जरूरी दवाईयां व इलाज जारी रखने का परामर्श दिया।