स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा विकास खण्ड दुगड़डा के जसोधपुर में एनीमिया जागरूकता अभियान का आयोजन
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा दुगड़डा ब्लॉक के जसोधरपुर पंचायत भवन में सिकल सेल एनीमिया जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद लोगों को सिकल सेल एनीमिया को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में दौरान डॉ.अजय रयाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक रक्त विकार है। जो कि मुख्यतः आदिवासी समुदाय में देखा जाता है इस अनुवांशिक डिसऑर्डर में ब्लड सेल या तो टूट जाते हैं या आकार और शेप बदलने लगते हैं। जो कि खून की नसों को ब्लॉक कर देते हैं। सिकल सेल एनीमिया में रेड ब्लड सेल भी मर जाते हैं और शरीर में खून की कमी हो जाती है साथ ही जेनेटिक बीमारी होने के चलते शरीर में खून बनना बंद हो जाता है व शरीर में खून की कमी के कारण कई जरूरी अंग किडनी,लीवर आदि को प्रभावित करता है। उनके द्वारा कहा गया कि जब तक इस रोग की जांच न की जाए इसका पता नहीं चलता इसलिए समय समय पर स्क्रीनिंग की जानी आवश्यक है इसके साथ ही विभाग द्वारा प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच,परामर्श व उपचार की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यह अभियान दुगड़डा ब्लॉक के अंतर्गत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 3 जुलाई तक चलाया जाएगा जिसमें जनजातीय समुदाय के व्यक्तियों को सिकल सेल एनीमिया को लेकर जागरूक किया जाएगा जिसमें कि दुगड़डा ब्लॉक के अंतर्गत लछमपुर,जशोधरपुर,हल्दुखात,लूथापुर,शिवराजपुर क्षेत्र के लोग शामिल हैं। साथ ही 1175 लोगों की सिकल सेल एनीमिया की तहत स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस दौरान पार्षद मनीष नैथानी,डॉ.योगिता कोठियाल,एएनएम दीपा गुसाईं,कृतिका,पूनम आदि मौजूद रहे।