Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

नव नियुक्त सीएमओ डॉ.शुक्ला ने कार्यभार संभाला,स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को बताया प्राथमिकता सुचना

/पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के नव नियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शिव मोहन शुक्ला ने आज औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की अपनी प्राथमिकताओं को साझा किया। डॉ.शुक्ला ने कहा कि जनपद में चिकित्सा स्टाफ की स्थिति संतोषजनक है,किन्तु जहां आवश्यकता होगी,वहां तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अपरिहार्य कारण के कोई भी कार्मिक कार्यालय नहीं छोड़ेगा और संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। सीएमओ ने कहा कि जनपद के हायर सेंटरों को सुविधासंपन्न बनाया जाएगा और सभी उपचार कार्य आवश्यकताओं के अनुरूप किए जाएंगे। उन्होंने चिकित्सकों को जेनेरिक दवाइयां लिखने के निर्देश दिए तथा कहा कि इन दवाओं की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी अस्पतालों में आवश्यक कर्मचारी संख्या सुनिश्चित की जाएगी और सभी प्रकार की जांच सुविधाओं हेतु मशीनों की बेहतर व्यवस्था की जाएगी,ताकि मरीजों को बाहर भटकना न पड़े। जच्चा-बच्चा देखभाल,इमरजेंसी सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और डायग्नोसिस प्रणाली में सुधार उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड बैंक की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी और गंभीर रोगियों का इलाज उन्हीं के निकटतम अस्पतालों में सुनिश्चित किया जाएगा। जन औषधि केंद्रों को पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जाएगा तथा कर्मचारियों और मरीजों/तीमारदारों के बीच संवाद का अंतर भी कम किया जाएगा। इस अवसर पर मौजूद पत्रकारों ने सीएमओ का ध्यान पूर्व में अस्पतालों के पीपीपी मोड संचालन में आई दिक्कतों,आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज में देरी,जेनेरिक दवाओं की अनुपलब्धता,दवाएं बाहर से लिखे जाने,अस्पताल परिसर के आस पास गुलदार की चहल कदमी और खुशियों की सवारी सेवा व 108 आपात सेवा में बाधाओं की ओर आकृष्ट किया। डॉ.शुक्ला ने सभी बिंदुओं पर संवेदनशीलता के साथ प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि जनपद के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। प्रेस वार्ता में एसीएमओ डॉ.रमेश कुंवर एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।