समलौण पौध रोपकर पुण्य आत्मा को किया याद
श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास में थलीसैंण के पट्टी कण्डारस्यूं के ग्राम कोठी में स्व.जवाहर सिंह रावत जी की धर्मपत्नी स्व.तारा देवी की वार्षिक पिण्ड दान के अवसर पर सड़क किनारे उनके भतीजे गबर सिंह रावत जंवाई नेत्र सिंह असवाल एवं लाल सिंह ने सुराही का समलौण पौधा रोपकर पुण्य आत्मा को याद कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया,पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं गबर सिंह रावत ने ली,कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने किया। उन्होंने कहा यह पौधा पलवित पोषित होकर भविष्य में पुण्य आत्मा की याद दिलाता रहेगा,जिसे हम पित्रिदेव वृक्ष के नाम से जाना जाएगा,जिससे समाज भी प्रेरणा लेकर समलौण पहल के तहत हर संस्कारों की याद में समलौण पौधारोपण का कार्य भावनात्मक रूप से मानव एवं प्रकृति के बीच का रिश्ता एक रीति रिवाज एवं परंपरा बन चुकी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। उक्त अवसर पर समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।