Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

समलौण पौध रोपकर पुण्य आत्मा को किया याद

श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास में थलीसैंण के पट्टी कण्डारस्यूं के ग्राम कोठी में स्व.जवाहर सिंह रावत जी की धर्मपत्नी स्व.तारा देवी की वार्षिक पिण्ड दान के अवसर पर सड़क किनारे उनके भतीजे गबर सिंह रावत जंवाई नेत्र सिंह असवाल एवं लाल सिंह ने सुराही का समलौण पौधा रोपकर पुण्य आत्मा को याद कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया,पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं गबर सिंह रावत ने ली,कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने किया। उन्होंने कहा यह पौधा पलवित पोषित होकर भविष्य में पुण्य आत्मा की याद दिलाता रहेगा,जिसे हम पित्रिदेव वृक्ष के नाम से जाना जाएगा,जिससे समाज भी प्रेरणा लेकर समलौण पहल के तहत हर संस्कारों की याद में समलौण पौधारोपण का कार्य भावनात्मक रूप से मानव एवं प्रकृति के बीच का रिश्ता एक रीति रिवाज एवं परंपरा बन चुकी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। उक्त अवसर पर समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।