चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
गढ़वाल। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चल रहे विकास कार्यो के साथ ही अन्य विभागो के विस श्रीनगर के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। जिसमें अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने तथा विकास कार्यो में कोताही ना बरते जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही छात्रावासों में पहुंचकर छात्रों से बातचीत करते हुए उनकी परेशानियां भी पूछी। छात्रों से पानी,खाने,हॉस्टल संबंधी दिक्कतें होने पर जल्द सूचना प्राचार्य को देने कहा। कहा कि छात्रों के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी। मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से छूटे विकास कार्यो पर कारण पूछा। कहा कि मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टलों के लिए भी बजट दिया था,किंतु उनका कार्य पूरा नहीं किया गया। जबकि बैटमिंटन कोर्ट पर किया गया कार्य कुछ माह बाद ही ऊखड़ने लग गया। कहा कि उक्त कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट दे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में पुरुष छात्रावास पर लगी सुरक्षा दीवार हॉस्टल पर चपकी होने पर उसे जल्द ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने गर्ल्स हॉस्टलों में सभी कार्या पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों के तीमारदारों के लिए 50 कमरों का हॉस्टल बनाया जायेगा, जिसके लिए जल्द प्रस्ताव भेजा जाए। इसके साथ ही अन्य कार्यो पर विस्तृ़त जानकारी अधिकारियों से ली। इस मौके पर चिकित्सा निदेशक डॉ.आशुतोष सयाना,एमएस डॉ.अजेय विक्रम सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत,मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।