मसूरी में शराब दुकानों पर ओवररेट की बिक्री को लेकर प्रशासन सख्त, एक दुकान पर की गई छापेमारी में पकड़ी गई अनियमितता
पर्यटन नगरी मसूरी में शराब दुकानदारों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों द्वारा शराब दुकानों की मनमानी की शिकायत मिलने पर एसडीएम मसूरी कुमकुम जोषी के निर्देश पर नायब तहसीलदार कमल राठौर के नेतृत्व में सोमवार को मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।
प्रशासनिक टीम ने मसूरी के विभिन्न शराब विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान मसूरी पिक्चर पैलेस चौक पर शराब की दुकान पर निर्धारित अधिकतम बिक्री मूल्य से अधिक दर पर शराब बेचे जाने की पुष्टि हुई। मौके पर खरीदारों से पूछताछ की गई, बिलों की जांच की गई और मूल्य सूची से वास्तविक वसूली की तुलना की गई। छापेमारी में यह पाया गया कि संबंधित दुकानदार ग्राहकों से तय दर से अधिक राशि वसूल रहा था।
नायब तहसीलदार कमल राठौर ने बताया कि मसूरी एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां इस तरह की अनियमितताएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि पर्यटकों की छवि पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं। उन्होंने कहा कि शराब दुकानदारों को पहले भी निर्धारित दरों का पालन करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद यदि कोई दुकानदार ओवर रेट पर बिक्री करता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें लाइसेंस निरस्तीकरण तक की कार्रवाई शामिल है।नायब तहसीलदार ने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि यदि कहीं भी शराब या अन्य आवश्यक वस्तुओं की ओवर रेट पर बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। शिकायतों को गोपनीय रखा जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम मसूरी कुमकुम जोशी ने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी और किसी भी दुकानदार को उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मसूरी में हर प्रकार की बिक्री पारदर्शिता और कानून के दायरे में हो।