Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने स्थानीय लोगों के साथ की बैठक, यातायात व कानून-व्यवस्था सुधारने को लेकर मांगे सुझाव



मसूरी में दिन-ब-दिन बढ़ती पर्यटकों की भीड़ और यातायात जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने सोमवार को स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य मसूरी में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना और जाम की समस्या का स्थायी समाधान तलाशना था।
बैठक के दौरान कोतवाल संतोष कुंवर ने स्पष्ट किया कि शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल है, और यहाँ की छवि को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी सख्ती के साथ कार्य करेगा। कोतवाल ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग जमीनी सच्चाई से वाकिफ होते हैं, इसलिए उनके सुझाव यातायात व्यवस्था को प्रभावी रूप से सुधारने में सहायक होंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में संपर्क मार्गों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाता है, ताकि मुख्य शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। खासकर सप्ताहांत और छुट्टियों के दौरान पुलिस ट्रैफिक को विभिन्न वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ती है। कोतवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों, जैसे ओवर स्पीडिंग, गलत पार्किंग और अवैध स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ष्जनहित में कार्य करने वाली पुलिस को जनता का सहयोग चाहिए, लेकिन नियमों को तोड़ने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। कोतवाल संतोष कुंवर ने यह आश्वासन भी दिया कि ऐसी बैठकें भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि आम जनता और पुलिस के बीच समन्वय बना रहे और मसूरी को एक सुरक्षित व व्यवस्थित पर्यटन स्थल के रूप में बनाए रखा जा सके। इस मौके पर एसएसआई कृश्ण कुमार सिंह भी मौजूद थे।