Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

पूर्व सैनिक संगठन ने नवनियुक्त जिलाधिकारी का किया स्वागत

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन मांडाखाल के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। इस दौरान संगठन की ओर से जिले में सैनिक सम्मान और स्मृति से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने मांडाखाल क्षेत्र में व्यू प्वाइंट,पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद पार्क के निर्माण और 8 दिसंबर को देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में शहीद मेला आयोजित करने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने संगठन को भरोसा दिलाया कि इन सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पूर्व सैनिकों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें,ताकि ऐसे वीर सैनिकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जा सके। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी करण सिंह रावत,पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा,कैप्टन सुरेन्द्र सिंह,राजेंद्र रावत,अतुल नेगी,मातबर नेगी,विमल नेगी शंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।