Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

जिलाधिकारी ने किया खोलाचौरी में राजस्व कार्यालयों का औचक निरीक्षण,दिये सख्त निर्देश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने बुधवार को खोलाचौरी स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय व उप राजस्व निरीक्षक (पटवारी) चौकी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित कानूनगो व पटवारी को निर्देश दिये कि सभी पंजिकाएं सुव्यवस्थित रूप से रखें। उन्होंने कहा कि पटवारी चौकी में बैठने का रोस्टर तैयार कर उसे चौकी के बाहर अनिवार्य रूप से चस्पा करें, ताकि आमजन को स्पष्ट जानकारी मिल सके। उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक से कहा कि यदि कहीं अतिक्रमण की स्थिति है तो उसकी सूची तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करें। साथ ही निर्देश दिये कि 15 अगस्त से पूर्व तक गांव-गांव जाकर लोगों के दाखिल-खारिज की कार्यवाही पूर्ण करें। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिन की कार्यवाही का ब्यौरा पंजिकाओं में दर्ज करने तथा उसकी रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यदि कोई राजस्व कर्मचारी फील्ड में जाता है तो तिथि एवं कार्य का विवरण पंजिका में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाय। उन्होंने जाति प्रमाण पत्रों के लंबित मामलों का भी त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पटवारी चौकी के बाहर संबंधित अधिकारी का फोन नंबर भी प्रदर्शित किया जाय,जिससे आमजन को संपर्क में सुविधा हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शस्त्र पंजिका,खतौनी,भूमि अभिलेखों समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का भी अवलोकन किया और उनके रख-रखाव के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सुधार न होने की स्थिति में कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल,संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट,तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित थे।