विवाह वर्षगांठ पर समलौण पौधा किया रोपित
चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद चमोली के ग्राम ढुंगवाली में शिक्षाविद् सतीश कोठियाल एवं अनीता देवी कोठियाल के 42 वे विवाह की सालगिरह के उपलक्ष में घर के आंगन में समलौण आन्दोलन के तहत संतरे का समलौण पौधा रोपकर शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं अनीता देवी कोठियाल ने ली। कार्यक्रम का संचालन समलौण आन्दोलन के सलाहकार समाजसेवी मंगला कोठियाल ने किया। उन्होंने कहा जीवन के हर संस्कारों के उपलक्ष में जिन पौधों का रोपण किया जाता है,उसे समलौण पौध के नाम से जाना जाता है,आज हर मानव के लिए यह एक रीति रिवाज एवं परंपरा बन चुकी है,जिसमें हमारी संस्कृति भी झलकती है,समाज का हर वर्ग आज इस पहल का अनुसरण कर भावनात्मक रूप से प्रकृति और मानव के बीच के सम्बन्ध को आगे बढ़ा रहा है,पौधे की व्यवस्था पर्यावरणविद् एवं शिक्षक मनोज सती ने किया। उक्त अवसर पर सम्पूर्ण मौहल्लावासी आदि उपस्थित थे।