Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

जिलाधिकारी ने विकासखंड कोट के खोला गांव में किया जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने विकासखंड कोट के खोला गांव में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में पाइप लाइन खुले में छोड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल पाइपों को भूमिगत करने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल,संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट,अधिशासी अभियंता जल संस्थान के साथ खोला गांव में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जगह-जगह पाइप लाइन रास्तों में होने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से पेयजल पाइप लाइनों का भूमिगत नहीं होने की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कुछ स्थानों में काम चल रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता के जवाबों से असंतोष जताते हुये कहा कि पाइप लाइन का दबान पाइप लाइन बिछाते हुये होना चाहिये था। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को 3 दिन के भीतर पेयजल लाइनों को भूमिगत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जाता है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शेष कार्यों को भी तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता को यह भी निर्देश दिये कि पानी की टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इस दौरान ग्रामीणों से भी जल जीवन मिशन कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के समक्ष पानी नहीं आने की शिकायत रखी। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अभियंता को निर्देश दिये कि जब तक जल जीवन मिशन के कार्य पूरे नहीं हो जाते,तब तक पुरानी पंपिंग योजना से ग्रामीणों को पानी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्रीय पटवारियों को भी जल जीवन मिशन कार्यों की निगरानी बनाने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान एस.के.रॉय,तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहित अन्य उपस्थित थे।