Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

मसूरी में कांग्रेस प्रदेश मंत्री सुशांत वोहरा ने रिक्शा चालकों और पटरी व्यापारियों को बांटे रेनकोट


पर्यटन नगरी की स्वच्छ और व्यवस्थित छवि के लिए नगर पालिका से की व्यवस्थित योजना की मांग

पर्यटन नगरी मसूरी में मानसून के मौसम को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मंत्री सुशांत वोहरा ने एक सामाजिक पहल के तहत मसूरी के स्थानीय रिक्शा चालकों और पटरी व्यापारियों को रेनकोट वितरित किए। कार्यक्रम का आयोजन मसूरी के कांग्रेस भवन में किया गया जहा पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने रिक्शा चालको और फुटपाथ व्यापारियों को रेनकोट दिये।
सुशांत वोहरा और मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि रिक्शा चालक और पटरी व्यापारी मसूरी की पहचान का हिस्सा हैं।मसूरी में आने वाले हजारों पर्यटकों की पहली मुलाक़ात यहीं के रिक्शा चालकों और पटरी व्यापारियों से होती है। ये लोग न केवल सेवा देते हैं, बल्कि मसूरी की छवि भी तय करते हैं। इसलिए इनका सम्मान और सहयोग करना समाज की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने सभी रिक्शा चालकों से अपील की कि वे अपने रिक्शों को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाए रखें ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर रिक्शा व्यवस्थित और सुंदर होंगे तो सैलानी भी अधिक संख्या में इनका उपयोग करेंगे, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। वोहरा ने मसूरी नगर पालिका से मांग की कि रिक्शा चालकों और पटरी व्यापारियों को स्थायी और व्यवस्थित स्थान दिए जाएं ताकि वे सुविधाजनक और सम्मानजनक ढंग से अपना रोजगार चला सकें। उन्होंने कहा कि रिक्शा चालक और फुटपाथ व्यापारी हमारे समाज के मेहनतकश स्तंभ हैं। इनकी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नगर पालिका को चाहिए कि इनके लिए उचित व्यवस्था और पहचान पत्र जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।”
इस पहल की स्थानीय नागरिकों और व्यापारी संगठनों ने सराहना की। रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने रेनकोट पाकर खुशी जताई और कहा कि यह छोटे व्यापारियों और कामगारों के लिए मानसून में राहत का कार्य करेगा।इस मौके पर जगपाल गुसाई, संजय टम्टा सहित कई लोग मौजूद थे।