Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

बाबा सावन दास जी की याद में आयोजित में किया गया समागम

गदरपुर । महापुरुष बाबा सावन दास जी की मीठी याद में ग्राम गुरु नानक पुर,तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर,उत्तराखंड में गुरबाणी कथा,कीर्तन,अरदास के उपरांत गुरु का लंगर एवं चूरमा का प्रसाद वितरित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । विर्क परिवारों के बुजुर्ग स, हरभजन सिंह और स, तरलोक सिंह ने बताया कि 1947 के विभाजन से पूर्व पंजाब के जिला शेखू पुरा के ग्राम बहालीके ,तहसील चूहड़ काना मंडी में विर्क परिवारों को पहुंचे हुए महापुरुष बाबा सावन दास जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जिससे विर्क परिवारों को संपन्नता प्राप्त हुई । 1947 की बंटवारे के उपरांत परिवार बंट गए कुछ परिवार पंजाब व हरियाणा में और कुछ उत्तराखंड पहुंचकर इसी परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं । वहीं कर्मजीत सिंह ,गुरजीत सिंह व अजीत सिंह ने बताया कि ग्राम गुरुनानक पुर के 10 परिवारों द्वारा बारी-बारी से समागम एवं चूरमा प्रसाद की सेवा को निभाया जा रहा है जिसमें दूर दराज के क्षेत्रों से आई संगत द्वारा भी सहभागिता की गई । गुरुद्वारे के ग्रंथी भाई प्रीतम सिंह द्वारा कथा एवं कविता गायन के बाद सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई। कथावाचक देवेंद्र सिंघ द्वारा शेरे पंजाब महाराजा रणजीत की बरसी पर उनके जीवन काल पर प्रकाश डाला गया । इस दौरान दूरदराज आई संगत ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वहीं स, कवलजीत सिंह और अमेरिका से अजीत पाल सिंह शंटी बाबा ने कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं हैं ।