Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

सिडकुल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव ,पुलिस ने सबको लिया कब्जे में लेकर जांच की शुरू।

रुद्रपुर सिडकुल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया जिससे वहां हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी 24 वर्षीय गोविंद अपने दो अन्य भाईयों के साथ यहां रूद्रपुर रहता था और सिडकुल में नौकरी करता था। आज वह घर से यह कहकर निकाला कि उसकी तबियत खराब है और वह दवा लेने जा रहा है। थोड़ी देर बाद गोविंद ने एक वीडियो मोबाइल से बनाकर अपने बड़े भाई को भेजी। जिसके बाद में उसका शव सिडकुल स्थित एक कंपनी के समीप पेड़ से लटकता हुआ मिला। शव को देख कर किसी राहगीर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बीते कई दिनों से आत्महत्या जैसे मामले बढ़ते हुए ही नजर आ रहे हैं जिसमें युवा पीढ़ी द्वारा अवसाद के चलते आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाकर अपने जीवन लीला समाप्त करना भी सामने आया है जिस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने होंगे ताकि ऐसे कार्यों की पुर्नवृत्ति ना हो।