Saturday 08/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

चिकित्सा अधीक्षक ने साफ-सफाई रखने,मरीजों की चिकित्सा सेवा पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

श्रीनगर गढ़वाल। बेस चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने दोपहर बाद अस्पताल के विभिन्न वार्डो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डो में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सफाई सुपरवाइजर के साथ ही वार्डो में तैनात नर्सिग अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही समय पर डियूटी पर आने तथा तीन समय पर हाजरी रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वार्डो में मरीज के साथ एक या दो ही तीमारदार रखे जाने के निर्देश दिये। कहा कि कतिपय वार्डो में एक मरीज के साथ सात-आठ लोग वार्ड के अंदर भरे रहते है। जो संबंधी नर्सिंग अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वार्ड में एक या दो ही तीमारदार मरीज के साथ अंदर रहे। कहा कि गेट पास भी बनाये गये है,इसके बाद भी वार्डो में अत्यधिक लोगों आ रहे है। इसमें नर्सिंग अधिकारियों को वार्डो की जिम्मेदारी सही से निभानी होगी। इसके साथ ही वार्डो में फंखे खराब होने सहित अन्य समस्या पर उन्होंने संबंधी विभाग को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह ने कहा कि पहले से अब अधिक नर्सिंग अधिकारी वार्डो में तैनात है, इसके लिए सभी को वार्डो की सजावट एवं सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। जबकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियां ना हो इसके लिए सभी को तप्तर रहना होगा।