Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मीजल्स रूबेला की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल द्वारा मीजल्स रूबेला उन्मूलन हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक ली गई। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को प्रत्येक स्कूल में बच्चों को मीजल्स के प्रति जागरूक करने,बाल विकास अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने,जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम स्तर पर कार्यक्रम हेतु जागरूकता एवं सहयोग करने तथा सूचना विभाग को इसका प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इससे पहले सीएमओ श्याम विजय ने ब्लाक वाइस इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम से अवगत करते हुए,संस्थागत प्रसव,खुशियों की सवारी,108 सेवा के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ब्लॉक में सबसे कम होम डिलीवरी होगी,उसको पुरस्कृत किया जाएगा। एसीएमओ डॉ.दीपा रूपाली ने स्मालपॉक्स के एलिमिनेशन और इरेडिकेशन के बारे में बताए हुए कहा कि इसी की तर्ज पर मीजल्स पर भी कंट्रोल करना है। नेशनल फमिली हेल्थ सर्वे में देखा गया है कि कंट्रोल का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। उन्होंने मीजल्स बीमारी के लक्षण,इनक्यूबेशन पीरियड,गलत धारणाएं और खान-पान के बारे में बताया। बैठक में सीएमएस अमित राय,डीपीओ संजय गौरव,डीपीआरओ एम एम खान,प्रोग्राम मैनेजर एनएचएम एस.पी.सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।