Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विगत 3 जूलाई 2025 को कोतवाली पौड़ी में एक गंभीर मामला प्रकाश में आया,पाबौ के स्थानीय निवासी ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिग बहन के साथ अभिषेक नेगी निवासी खण्डुली गांव के द्वारा दुष्कर्म किया गया है। शिकायत मिलते ही पौड़ी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए बिना देरी किये कार्यवाही प्रारंभ की इस सम्बन्ध में कोतवाली पौड़ी द्वारा तत्काल पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले की संवेदनशीलता और नाबालिग बालिका के दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इन निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण और प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में एक अनुभवी पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मामले में गहन छानबीन शुरू की गई,उक्त प्रकरण में तथ्यों की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही,कुशल पतारसी-सुरागरसी व अथक प्रयासों के फलस्वरूप आरोपी अभिषेक नेगी को 24 घंटे के भीतर ही आज दिनांक 04.07.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।