Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

टिहरी झील सतत् पर्यटन विकास परियोजना की बैठक सम्पन्न

टिहरी/श्रीनगर गढ़वाल। आज शनिवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में टिहरी झील सतत् पर्यटन विकास परियोजना की बैठक आहूत की गई। टिहरी झील सतत पर्यटन विकास परियोजना के तहत किये जाने वाले कार्यों को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा आगामी छह साल में पूरा किया जाना है। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने आधारभूत मूल्यांकन शुरू करने और मॉडल विलेज की तर्ज पर विकास कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों में पहाड़ी शैली, रंग और आकृतियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। इससे पहले पर्यटन विशेषज्ञ आशीष कठैत ने बताया कि टिहरी झील पर्यटन विकास के तहत इस तर्ज पर कार्य किये जायेंगे कि यहां के पर्यावरण को कोई क्षति न पहुंचे। इसके लिए टिहरी टूरिज्म मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा,जिसमे सभी तरह के सर्वे के बाद ही क्लस्टर विकसित होंगे। इस प्रोजेक्ट में कुल 19 डीपीआर बनने है,जिसमे अभी केवल 01 डीपीआर अनुबन्ध के माध्यम से दिया गया है,जिसमे टिहरी आईएसबीटी,सिटी सेंटर और व्यापारिक केंद्र का निर्माण होना है। दो डीपीआर जिसमें टूरिज्म रोड और डोबरा चांटी पार्क का निर्माण होना है,गतिमान है और बरसात के बाद कार्य शुरू हो जाएगा। बाकी डीपीआर जिसमें टिपरी मदन नेगी रोपवे,सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट,बायो-डाइवर्सिटी पार्क,टिहरी ग्रीन प्रोजेक्ट,विलेज वाटर सप्लाई,हर्बल पार्क आदि शामिल है,की कार्यवाही गतिमान है। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए घाट के निर्माण,बच्चो के खेलने के लिए ऑडिटोरियम,टिहरी के इतिहास को दर्शाने के लिए म्यूजियम की आवश्यकता बताई। डीएफओ पुनीत तोमर ने वनीकरण,वृक्षारोपण और फारेस्ट ट्रेल्स से अवगत कराया। बैठक में एडीबी से संयुक्त निदेशक राजेश पंत,प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कठैत,जीआईएस एक्सपर्ट इपशिता,अर्जुन सकलानी,रमन,गणेश,कम्यूनिटी डेवलपमेंट ऑफिसर मनीष नेगी,सामाजिक विशेषज्ञ शिवानी शुक्ला आदि मौजूद रहे।