Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

जिलाधिकारी टिहरी ने पार्किंग परियोजनाओं के संबंध में ली बैठक

टिहरी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी नितिका खण्डलेवाल की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के तहत प्रस्तावित/निर्माणाधीन/स्वीकृत/निर्मित पार्किंग परियोजनाओं के संबंध में बैठक की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पार्किंगों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि देवप्रयाग कीर्तिनगर में पार्किंग निर्माण का कार्य प्रगति पर है,जिस पर जिलाधिकारी ने 01 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बताया कि घनसाली तिलवाड़ा मार्ग पर पार्किंग हाइवे कनेक्शन का रिवाइज स्टीमेट,जामणीखाल पार्किंग निर्माण तथा थत्यूड़ मुख्य ब्रहमसारी के निकट मल्टी स्टोरी पार्किंग निर्माण का आंगणन स्वीकृत हेतु शासन को भेजा गया है। कैम्पटी फॉल निकट मसूरी में टनल पार्किंग निर्माण हेतु डीपीआर बन चुकी है तथा अनुबन्ध गठन की प्रक्रिया गतिमान है। नैनबाग धनोल्टी में टनल पार्किंग और कुंजापुरी के पास हिण्डोलाखाल में पार्किंग निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। निर्मित पार्किंग परियोजनाओं के संचालन को लेकर अवगत कराया गया कि बौराड़ी टिहरी में पार्किंग संचालित है तथा धनोल्टी के थत्यूड़ मुख्य बाजार में स्थित पटवारी चौकी के नीचे सरफेस पार्किंग संचालन हेतु टेण्डर प्राप्त नहीं हुआ है। लम्बगांव पार्किंग संचालन को लेकर नगर पंचायत को हस्तान्तरित करने हेतु एसडीएम को संबंधितो के साथ बैठक करने को कहा गया। खारास्रोत पार्किंग को कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती को संचालित करने को कहा गया। प्रस्तावित पार्किंग परियोजना के अन्तर्गत चमियाला तथा तपोवन पुलिस चौकी/लक्ष्मण झूला के पास पार्किंग निर्माण को लेकर संबंधित एसडीएम को विजिट कर स्थिति से अवगत कराने को कहा गया। बताया गया कि मां चन्द्रबदनी मंदिर के पास व देवप्रयाग बाजार के समीप पार्किंग निर्माण तथा खारास्रोत पार्किंग विस्तारीकरण हेतु भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही गतिमान है। जामणीखाल में पार्किंग निर्माण एवं नई टिहरी में मल्टी पार्किंग निर्माण हेतु स्थल का चयन कर लिया गया है तथा तपोवन में होटल नारायण के सामने पार्किंग निर्माण हेतु टेण्डर प्रक्रिया गतिमान है। बैठक में एसडीएम संदीप कुमार,मंजू राजपूत,आशीष घिल्डियाल एवं नीलू,ईई लोनिवि नरेन्द्रनगर वी.के.मोगा,जिला विकास प्राधिकरण से पंकज पाठक व दिग्विजय तिवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।