Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

“नई सोच,नया नेतृत्व”-प्रधान पद हेतु अनीता देवी की उम्मीदवारी ने ग्रामसभा बलोड़ी में भरी विकास की नई उम्मीद

श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड खिर्सू में स्थित ग्रामसभा बलोड़ी,जिसमें सरणा,मसुड़ और विल्गरियूं गांव सम्मिलित हैं, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अब एक नए नेतृत्व और नई सोच की प्रतीक्षा कर रही है। इसी क्रम में अनीता देवी, पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता पंकज सिंह भण्डारी ने प्रधान पद हेतु अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए क्षेत्र के जनमानस में एक नई ऊर्जा भर दी है। एक कर्मठ,जुझारू एवं ईमानदार के रूप में पहचानी जाने वाली अनीता देवी ने कहा कि वह ग्रामीण हितों,महिलाओं की भागीदारी,शिक्षा,स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगी। अब वे अपनी सोच-गांव है परिवार मेरा-को लेकर जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ रही हैं। उनका स्पष्ट संदेश है-राजनीति नहीं,विकास नीति चाहिए। गांव के प्रति उनका अपनत्व,व्यवहार में सादगी और कार्य में पारदर्शिता उन्हें बाकी प्रत्याशियों से अलग बनाती है। ग्रामसभा बलोड़ी के ग्रामीणों से उन्होंने आह्वान किया है कि अगर उन्हें सहयोग और समर्थन मिला, तो वे हर गांव तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने,स्वच्छता,महिला-युवा सशक्तिकरण,स्वरोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर विशेष प्राथमिकता से काम करेंगी। स्थानीय जनसमुदाय में यह चर्चा जोरों पर है कि अब गांव को ईमानदारी,पारदर्शिता और सेवा भावना से जुड़ा नेतृत्व चाहिए और अनीता देवी इन सभी अपेक्षाओं पर खरी उतरती हैं। वे कहती हैं-यह चुनाव मेरे लिए पद का नहीं,गांव की सेवा का अवसर है। मुझे मौका नहीं,माध्यम बनाएं। उनकी उम्मीदवारी आज गांव के हर कोने में चर्चा का विषय है और क्षेत्र के लोग उन्हें एक सशक्त, समर्पित और संवेदनशील नेतृत्व के रूप में देख रहे हैं।