Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

घने कोहरे में फिसली किस्मत! मसूरी में दर्दनाक हादसा, कार सड़क से गिरी पर सवार दो युवक चमत्कारिक रूप से बचे



मसूरी-कैंपटी रोड के ज़ीरो प्वाइंट के पास बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से मसूरी घूमने आए दो युवकों की वैगनआर कार घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से फिसलते हुए नीचे की सड़क पर जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार दोनों युवक चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए।
घटना रात करीब 3 बजे की है, जब दीपक निमेश पुत्र संजय सिंह और हर्नान पुत्र मोहम्मद जलीम , दोनों निवासी कवि नगर, दिल्ली , मसूरी से कैंपटी की ओर जा रहे थे। अचानक कार चालक को घने कोहरे के कारण सड़क का अंदाजा नहीं लगा और वाहन नीचे लुढ़क गयज्ञं स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और 108 एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए मसूरी उप-जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
मसूरी फायर ऑफिसर धीरेज तडीयाल ने बताया कि कार डीएल2-सीबीई-7392 गहरी खाई में गिरने से बच गई, क्योंकि दूसरी सड़क पर गिरने से टकराव ने रफ्तार को रोक दिया। यदि कार सीधा खाई में गिरती तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।