दूधिया रोशनी से जगमगाई श्रीनगर खिर्सू-बुघाणी रोड,मेयर आरती भंडारी ने किया लाइटों का उद्घाटन
गढ़वाल। श्रीनगर खिर्सू-बुघाणी रोड अब दूधिया रोशनी से जगमगाने लगी है,श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रतूड़ा मोड़ तक कुल 57 स्ट्रीट लाइटें स्थापित की गई हैं। इस विद्युतीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ नगर निगम की मेयर आरती भंडारी द्वारा किया गया। अब शहरवासी सुबह और शाम को इस मार्ग पर आसानी से टहल सकेंगे। यह रास्ता न केवल श्रीनगर शहर के लिए महत्वपूर्ण है,बल्कि खिर्सू विकासखंड के कई गांवों से आने-जाने वाले लोगों के लिए भी यह एक मुख्य संपर्क मार्ग है। लाइटों की स्थापना से अब इन ग्रामीणों को भी रात के समय यात्रा में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले इस इलाके में अंधेरे के कारण जंगली जानवरों का डर बना रहता था। अब स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था से इस भय से भी निजात मिलेगी। मेयर आरती भंडारी ने बताया कि यह कार्य नगर निगम की प्राथमिकताओं में शामिल था और जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी पथ प्रकाश व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर को सुरक्षित,सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए नगर निगम और मेयर का आभार व्यक्त किया।