Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

हुक्के का शौक ले आया पुलिस की गिरफ्त मे-पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत दिखाया कायदे का आईना

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत ऑपरेशन लगाम के तहत गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर हुक्का फूंककर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। गंगा किनारे/घाटों पर हुक्का पीकर मर्यादा,पवित्रता बनाए रखने हेतु फूलचट्टी,गरुड़चट्टी रामझूला जानकी झूला आदि स्थानों पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों,पर्यटक स्थलों एव गंगा घाटों पर हुक्का पीते पकड़े गए युवाओं से करीब आधा दर्जन हुक्के जब्त किए गए,चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा कुछ वाहनों से डंडे और स्टिक जैसी अवैध सामग्री भी बरामद की जिन्हें तुरंत जब्त कर सभी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। पौड़ी पुलिस का यह प्रयास हुड़दंगियों व अराजक तत्वों को एक साफ एवं कड़ा संदेश देना है यदि सार्वजनिक,धार्मिक/पर्यटक स्थानों पर इस प्रकार का गैरकानूनी और असामाजिक व्यवहार किया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।