Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

जिलाधिकारी प्रतीक जैन औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि,छात्र-छात्राओं से किया सीधा संवाद,बढ़ाया उत्साह

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण कर विभागीय कार्य योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने नौनिहालों से संवाद बनाते हुए भविष्य के सपनों पर औचित्य सहित छात्र-छात्राओं की अभिरुचि परखी व कक्षा-कक्षों में जाकर शिक्षण कार्य भी किया। मंगलवार को जिलाधिकारी प्रतीक जैन अचानक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के निरीक्षण पर पहुंचे तथा वहां संचालित विभिन्न विभागीय क्रिया कलापों की जानकारी हासिल की। इतना ही नही,जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर शिक्षण गतिविधियों को परखा व छात्र-छात्राओं से विषय आधारित संवाद स्थापित किया। कक्षा नौ की कक्षा में गणित शिक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने गणित विषय को खेल विधि से सीखने एवं सिखाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कक्षा 10 वीं में विज्ञान विषय का शिक्षण करते हुए नवाचारी गतिविधियों का बोध कराया। जिलाधिकारी ने रसायन विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया तथा प्रयोगात्मक गतिविधियों की जानकारी विषय अध्यापक से मांगी। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एवं कक्षा अध्यापक को निर्देश दिए कि,प्रयोगशाला उपकरणों की आवश्यकतानुसार मांग पत्र तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए विषय वस्तु संबधी प्रश्नोत्तर किए तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं से प्रयोगात्मक विधि अपनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा-कार्यों का भी निरीक्षण किया व अध्ययन के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी निरंतर जारी रखने को कहा। छात्रों से सवाल जवाब करते हुए जिलाधिकारी ने भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी जुटाई तथा तरक्की के टिप्स स्कूली छात्रों को दिए। विद्यालय के भौतिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के वाह्य परिवेश में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने हेतु आगणन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट को विद्यालयों में सतत निरीक्षण एवं उपलब्ध संसाधनों को अधिकाधिक उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ प्रमेेंद्र कुमार बिष्ट ने समग्र शिक्षा,पीएम पोषण आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।