मसूरी से पंजाब तक , 16 साल की किशोरी को 11 घंटे 30 मिनट में सकुशल बरामद, मसूरी पुलिस ने फिर दिखाया कमाल्
मसूरी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के अचानक घर से लापता होने की खबर ने सोमवार शाम को पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। परिवार वालों की सूचना पर हरकत में आई मसूरी पुलिस ने मात्र 11 घंटे 30 मिनट में मानसी को सैकड़ों किलोमीटर दूर पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया। दिनांक 7 जुलाई 2025 को किषोरी जो कि कंपनी गार्डन, मसूरी में अपने परिवार के साथ रहती है, अपने मामा और मां द्वारा डांटे जाने के बाद नाराज़ होकर घर से चली गई। अगले दिन 8 जुलाई को उसके पिता संजय सिंह ने थाना मसूरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह और कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने मोर्चा संभाला। मुकदमा संख्या 30/2025 अंतर्गत धारा 137(2) ठछै के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई और तत्काल तलाश अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने न सिर्फ मुखबिरों को सक्रिय किया, बल्कि किशोरी के दोस्तों से भी गहन पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि किषोरी नाराज़ होकर पंजाब चली गई है। बिना समय गंवाए मसूरी पुलिस ने पंजाब के ग्राम बरेटा, थाना बरेटा, तहसील बुडलाडा, जिला मानसा में स्थानीय पुलिस की मदद से उसे बरामद कर लिया। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई से मानसी को सकुशल परिवार के हवाले किया गया। परिजनों की आंखों में आंसू थे लेकिन इस बार राहत के। उन्होंने मसूरी पुलिस का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि अगर पुलिस समय पर कदम न उठाती तो हम नहीं जानते क्या हो सकता था। स्थानीय लोगों ने भी मसूरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह एक मिसाल है कि अगर पुलिस इच्छाशक्ति और संवेदनशीलता के साथ काम करे, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं। वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंहने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है, खासकर बच्चों और महिलाओं की। यह सफलता पूरे पुलिस बल की एकजुटता और त्वरित प्रतिक्रिया का परिणाम है।