Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

देशव्यापी हड़ताल का असर मसूरी में भी दिखा दृ मजदूरों ने उठाई आवाज



देशभर में चल रही राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल का असर बुधवार को मसूरी में भी देखने को मिला। अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस और सेंटर ऑफ इंिण्डयन ट्रेड यूनियन सीटू मसूरी इकाई के नेतृत्व में स्थानीय मजदूरों, होटल कर्मचारियों, रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों और महिला कामगारों ने भगत सिंह चौक / पिक्चर पैलेस पर शांतिपूर्ण धरना दिया। इस हड़ताल में सैकड़ों मजदूरों, महिलाओं, युवा कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर नारे लगाए। जिसमें उन्होने कहा कि श्रमिकों का शोषण नहीं चलेगा,हमारा हक़ है, कोई एहसान नहीं, महंगाई पर रोक लगाओ, मजदूरों को न्याय दिलाओ!
इस मौके पर ट्रेड यूनियन मसूरी के अध्यक्ष आरपी बडोनी और सीटू महामंत्री गंभीर पंवार, मजदूर संध के महामंत्री सोबन सिंह पवार और मजदूर नेता देवी गोदियाल ने कहा कि हड़ताल का मकसद देशभर में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा और सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध में किया गया। इस मौके पर विभिन्न मजदूरों को लेकर राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन भेजकर विभिन्न मागें उठाई गई है जिसमें महंगाई भत्ता की बहाली व समय पर भुगतान। होटल, दुकान, स्कूलों में काम करने वालों को च्थ्, म्ैप्, बोनस, साप्ताहिक छुट्टी मिले। 12 घंटे काम का नियम रद्द किया जाए, 8 घंटे का शिफ्ट लागू हो। ₹26,000 न्यूनतम वेतन तय किया जाए। गैस, डीजल, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को रोका जाए।नई पेंशन स्कीम खत्म कर पुरानी पेंशन योजना बहाल हो।रेहड़ी-पटरी वालों को स्थायी स्थान और सम्मानजनक रोज़गार मिले।रिक्शा चालकों और सफाई कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव को तुरंत रोका जाए। शिफन कोर्ट में उजड़े परिवारों को फिर से बसाया जाए। महिला श्रमिकों को सुरक्षा, ओवरटाइम और अवकाश की सुविधा दी जाए। सरकारी विभागों में खाली 50,000 पदों पर भर्ती की जाए। पुराने श्रमिकों को मकान और ज़मीन पर अधिकार दिया जाए। चाय बागानों की ज़मीन का मुआवज़ा श्रमिकों को भी मिले।
,प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह आंदोलन देशभर के करोड़ों श्रमिकों की आवाज़ है। यदि सरकार ने जल्द सुनवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। इस मौके पर बीर सिंह, विजयसिंह कठेत अध्यक्ष गाइड यूनियन, असलम खान, रणजीत सिंह, संजय टम्टा,राम किशन राही, गोविन्द प्रसाद नौटियाल पदम मेहतारा, मनीशा थापा, बीना रावत, सुनीता सेमवाल सहित कई लोग मौजूद थे।