Tuesday 11/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
कलेक्टेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन, जहा 48 शिकायतकर्ता पहुचेउत्तराखंड रजत जयंती डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर अयोजितक्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।रुड़की/उत्तराखण्डलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयननैनीतालभूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण*

जसपुर की ग्राम पंचायत करनपुर में बाघ का आतंक

वन विभाग कर रहा बड़ी अनहोनी का कर इन्तेजार – ओंकार सिंह


जसपुर -विकास खंड की ग्राम पंचायत करनपुर के भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव ग्राम प्रधान पति ओंकार सिंह ने बताया की गाँव मे आये दिन गुलदार घूमता रहता है और मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. बीती रात भी गाय के बच्चे को मार कर खा गया है. वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस संदर्भ मे कई बार वन विभाग के अधिकारियो को सूचना दी गईं है. वन विभाग के कर्मचारी, अधिकारी सुचना पर संज्ञान नहीं ले रहे है।वन विभाग ऐसी ही कुम्भकरण की नींद सोता रहा तो ग्राम मे कभी भी गुलदार बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।वही वन महकमें के द्वारा की जा रही अनदेखी से ग्रामीण भय के साये में जीवन यापन करने को मजबूर है बाघ के भय के चलते सभी लोग दिन छिपते ही अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर है।