Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

स्वर्गीय निपुण गगनेजा जी की रसम पगड़ी में दुखद मन से हजारों लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

गदरपुर । स्व.निपुण गगनेजा जी की रस्म पगड़ी में दुखद मन से हजारों लोगों द्वारा उनकी फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकाकुल परिवार से मिल कर उनको सांत्वना दी, योगी सेना के पदाधिकारियों द्वारा कहा संगठन सदैव उनके साथ तन मन धन से साथ है और रहेगा निपुण गगनेजा की कमी कितनी महसूस होगी यह समस्त गदरपुर की राष्ट्रीय योगी सेना टीम ने और वहां पर उपस्थित जनता की भीड़ देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है पूरा शहर आज वहाँ पर उपस्थित था जिसको समय मिला वो जरूर पहुचा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को धन्यवाद देते हुए कहा गया कि स्वर्गीय निपुण गगनेजा के प्रयासों से ही भेजें गए अनुरोध पर गौशाला के लिए‌ इतनी मेहनत का प्रतिफल मिला कि गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई इस मामले को लेकर गदरपुर के सभी अधिकारियो से भिड़ जाता था निपुण वही गदरपुर में गौशाला के निर्माण को मंजूर करवाया, उस पर उन्होंने और कैबिनेट मंत्री माननीय सौरभ बहुगुणा जी का आभार व्यक्त किया गया स्वर्गीय निपुंज गगनेजा के नाम से गौशाला का नाम रखने की अपील को स्वीकार कर संगठन की बात को माना और निपुण जी के नाम से गौशाला का नाम रखा जाएगा समस्त राष्ट्रीय योगी सेना टीम द्वारा सरकार एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया गया । पदाधिकारियों द्वारा कहा गया,संगठन की तरफ से उत्तराखंड के अंदर निपुण जी जिस पद पर थे वो पद कभी भी किसी को नही दिया जाएगा हर बैनर पर उनकी तस्वीर जरूर होगी हर कार्यक्रम में उनको जरूर याद किया जाएगा उन्होंने समाज मे अपनी अलग ही छाप छोड़ी है हर समय गौ रक्षा के लिए अधिकारियों से भिड़ जाना गौ माता के इलाज के लिए बारिश में छाता लेकर गौ माता के लिए खड़े होकर उनको ग्लूकोस की बोतल चढ़वाना सदैव गौ माता की सेवा में लगे रहना ही निपुण जी का सेवा भावना का कर्तव्य था इस दौरान विधायक अरविंद पांडे, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,महामंत्री संदीप चावला ,कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, संजीव अरोड़ा,डॉक्टर आरके महाजन,सुरेश खुराना ,पंडित मदनलाल शर्मा,पंडित विजय शास्त्री,अमित नारंग,मनोज गुंबर, सुभाष गुंबर,अनिल गगनेजा, अनिल भुसरी सहित हजारों लोगों ने नम आंखों से निपुण गगनेजा को श्रद्धांजलि अर्पित की । विदित हो निपुण गगनेजा के नेत्रों का दान करके किन्हीं दो लोगों को नेत्रों की रोशनी प्रदान की गई।