Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

32वें गुरमत समागम में गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा का बखान एवं 14प्राणियों ने किया अमृतपान

गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन प्रथम प्रकाश पर्व के अवसर पर ग्राम बांस खेड़ी के गुरुद्वारा साहिब में सालाना गुरमत समागम आयोजित किये गये, जिसमें वक्ताओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी एवं उपदेशों को आत्मसात करने के साथ गुरुमुखी पंजाबी अक्षर ज्ञान प्राप्त करने का भी आह्वान किया। इस दौरान 14 प्राणियों ने अमृत छककर गुरु वाले बनने का संकल्प लिया । इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब के जत्थेदार बाबा जागीर सिंह ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व तथा संत सिपाही बाबा वडभाग सिंह जी के जन्म दिहाड़े के शुभ अवसर पर 32 वें सालाना गुरमत समागम आयोजित किए गए । जिसमें श्री अमृतसर के ग्राम ऐतिहासिक ग्राम पहू विंड से आए ढाढ़ी जत्था भाई मनवीर सिंह द्वारा गुर इतिहास श्रवण करवा कर संगत को अनमोल जानकारियां प्रदान की । वहीं बरेली के रागी जत्था भाई सतवंत सिंह द्वारा “धुर की बाणी आई तिन सगली चिंत मिटाई तथा आवो सिख सतगुरु के प्यारेओ गावो सच्ची वाणी” सहित मधुर स्वरों में गुरबाणी गायन करके संगत को आनंदित किया । वहीं ज्ञानी भजन सिंह द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की कथा, भाई अभिजीत सिंह द्वारा गुरबाणी कीर्तन, भाई अजैब सिंह केला खेड़ा एवं भाई बलविंदर सिंह के कवीशरी जत्थे द्वारा इतिहास श्रवण कराया गया इस दौरान भारी संख्या में संगत द्वारा सहभागिता करने के उपरांत अरदास में शामिल होकर गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया ।वहीं श्री नानकमता साहिब की गुरमत कमेटी द्वारा आयोजित किए गए अमृत संचार कार्यक्रम में 14 प्राणियों ने अमृत पान कर गुरु वाले बनने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन भाई अमरिंदर सिंह द्वारा किया गया ।इस दौरान भारी संख्या में संगत द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।