Tuesday 11/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
कलेक्टेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन, जहा 48 शिकायतकर्ता पहुचेउत्तराखंड रजत जयंती डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर अयोजितक्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।रुड़की/उत्तराखण्डलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयननैनीतालभूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण*

विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के बाटे चैक

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने अपने कैम्प कार्यालय पर जरूरतमंदो को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता चैक वितरित किये, आपको बता दे इससे पहले भी विधायक शिव अरोरा ने विधानसभा रुद्रपुर क्षेत्र के गरीब निर्धन लोगो को समय समय पर चैक बाटते आ रहे है तो वही एक बार फिर विधायक शिव अरोरा ने गरीब लोगो को अपने कैम्प कार्यालय पर बीमारी के इलाज, कन्या विवाह जैसी समस्या हेतु आर्थिक सहायता चैक वितरित किये, वही चैक पाने वालों मे ग्रामीण क्षेत्र से सुंदरपुर, किरतपुर, बागवाला, शिवपुर, सम्पतपुर, बरिराई व शहरी क्षेत्र मे रमपुरा, खेड़ा, फाजलपुर महरौला, भूतबंगला, आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, शिव नगर, रेशमबाड़ी क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए।
विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर विधानसभा मे लगातार गरीब आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति की सहयतार्थ लगातार वह मुख्यमंत्री राहत कोष से लोगो की मदद कर रहे है उनका प्रयास है की हर जरूरतमंद तक इसका लाभ पहुँचे, इसके चलते उन्होंने 50 लोगो को आर्थिक सहायता चैक बाटे है ओर आगे भी अलग अलग क्षेत्रों के लोगो को इसका लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा हमारी प्रदेश की धामी सरकार गरीब की चिंता करने वाली सरकार है ओर हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति तक पहुँचे यह हमारा प्रयास है। इस दौरान महामंत्री राधेश शर्मा, सुनील ठुकराल, निवर्तमान पार्षद सुशील यादव, मदन दिवाकर, डंम्पी चोपडा, महेंद्री शर्मा, राजेंद्र राठौर व अन्य लोग मौजूद रहे।