Tuesday 11/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
कलेक्टेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन, जहा 48 शिकायतकर्ता पहुचेउत्तराखंड रजत जयंती डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर अयोजितक्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।रुड़की/उत्तराखण्डलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयननैनीतालभूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण*

ग्राम चकरपुर में मंसूरशाह मियां (दादा मियां)का सालाना उर्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

रामपुर चकरपुर पोस्ट बराखास में विगत 8 नवंबर 2024 को दादा मियां का सालाना उर्स बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया उर्स में ग्राम चकरपुर के मरहुम मोहम्मद नबी के परिवार द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम के सभी ग्रामीणों सहित स्थानीय भी जनप्रतिनिधियों ने भी अपना सहयोग दिया । कार्यक्रम में साबिर,नासिर, राशिद, माजिद, गुड्डू ,अमजद अहमद नबी ,रमजानी, सलीम, जाकिर ,शाकिर बाबू, जाबिर शाह, बाबू शाह, ताहिर, तालिब,नईम,फहीम, वसीम,आशाकली आशिक, नफीस, अनीश, शकील, रशीत, रफी खान पूर्व प्रधान, विनोद यादव, रंजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे ने कार्यक्रम में शिरकत की, कार्यक्रम के संयोजक सलमान अली (जाबिर)ने उर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिवार के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दादा साहब का उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस बार उर्स के कार्यक्रम में रुद्रपुर से आये खबर पड़ताल अखबार के संपादक दीपक कुकरेजा, पूर्व पार्षद बबलू सागर, एडवोकेट विश्वजीत विश्वास, शशि शर्मा, सहित महेंद्र मंदार, धीरज कक्कड़ अकरम खान रजनीश कुमार गुड़डू आदि को स्थानीय ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका का स्वागत व सम्मान किया। रुद्रपर से आये सभी लोगो ने उर्स के सफल आयोजन पर मुझे सम्मानित भी किया। इस दौरान भाजपा से पूर्व पार्षद रहे बबलू सागर ने ग्रामीणों के समक्ष सलमान अली (जाबिर) को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण कराई तथा रुद्रपुर से आए सभी लोगों ने उर्स कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। मंच का संचालन कर रहे एडवोकेट पंकज चौधरी ने ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उर्स जैसे कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम परिवारों का भाईचारा देखने को मिलता है, और आज रामपुर के चकरपुर ग्राम में हम हिन्दूओ को  मुस्लिम परिवारजनों ने जो प्यार सम्मान दिया है हम सदैव उनके आभारी रहेंगे।